एग्रीनेशन न्यूज़ नेटवर्क
मेरठ. 23 अगस्त 2018
राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के माध्यम से अनुदानित योजना डेयरी उद्यमिता विकास योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु बैंकों एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के लिए एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला हुई।
कार्यशाला का उद्घाटन सर्व यूपी ग्रामीण बैंक के निदेशक दीपक शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा संचालित इन महत्वपूर्ण अनुदानित योजना का प्रचार-प्रसार अपने क्षेत्र में करके अधिक से अधिक लाभार्थियों को ऋण सुविधा प्रदान कर यूनिट स्थापना करने में सहयोग करें। कहा कि संबंधित विभाग भी अपने स्तर से इन कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण योगदान दें। रवि शंकर शर्मा जिला विकास प्रबन्धक, राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक ने कार्यक्रम में पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से सहभागियों एवं विभागों के अधिकारियों को अनुदानित योजना की जानकारी दी। कार्यशाला में अग्रणी जिला मुख्य प्रबन्धक अविनाश तांती, सिंडआरसेटी निदेशक रविकान्त अंगरीश, वित्तीय साक्षरता केंद्र के वरिष्ठ सलाहकार बीडी पांडेय, जनकल्याण संस्था के मनोज शर्मा मौजूद रहे। शपथ ली कि जनपद मेरठ में हमें इस योजना का सफल क्रियान्वयन कर अधिक से अधिक लाभार्थियों, किसानों एवं मजदूरों को लाभान्वित कर उनकी आय में वृद्धिकर उनका आर्थिक एवं सामाजिक स्तर ऊपर उठाने में भरपूर सहयोग करेंगे।
—————————————————————————————————————————————–