एग्रिनेशन न्यूज़ नेटवर्क
रायपुर.16 फरवरी 2018
छत्तीसगढ़ सरकार ने पिछले बजट की तुलना में 29 फीसदी की बढ़ोतरी करते हुए 13480 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। रमन सिंह ने अपने भाषण में कहा कि खेत-खलिहान से लेकर किसानों के घर के समृद्धि के तारों को जोड़ा है। पिछले 14 वर्ष में आए प्राकृतिक संकट के बावजूद किसानों की सरकार ने लगातार मदद की है. किसानों के लिए फसल बीमा प्रीमियम योजना के तहत 136 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने राज्य के वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए बजट पेश किया और यह घोषणा की कि छत्तीसगढ़ में ६ नए कृषि महाविद्यालयों की शुरुआत की जाएगी. सरकार ने इस बजट में किसानों के लिए खजाना खोल दिया है
बजट में की गई कृषि सम्बन्धी ये बड़ी घोषणाएं:-
-कृषक ज्योति योजना के लिए 2957 करोड़ रुपए का प्रावधान
-फसल क्षति के लिए 546 करोड़ का प्रावधान
-खेती के लिए उन्नति के गुर सीखेंगे छात्र
-पशु रेस्क्यू योजना शुरू होगी
-60 हजार हेक्टेयर तक सिंचाई रकबा बढ़ाया जाएगा
-गन्ना किसानों को 40 करोड़ रुपए का प्रावधान
-जल सिंचाई योजना के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान
-६ नए कृषि महाविद्यालयों की शुरुआत की जाएगी
————————————————————————————————————————————–