किसानों ने 1-10 जून तक गांव बंद का ऐलान किया है

NIFTEM collaborate with international labs for wider acceptability
May 28, 2018
AIKSCC meets President, demand special session of Parliament on agrarian crisis
May 29, 2018
Show all

किसानों ने 1-10 जून तक गांव बंद का ऐलान किया है

एग्रीनेशन न्यूज़ नेटवर्क

जयपुर. 28 मई 2018

पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और हिमाचल के किसानों ने 1-10 जून तक गांव बंद का ऐलान किया है। इनके अलावा मध्यप्रदेश के किसान भी इस आंदोलन की चेतावनी दे चुके हैं। इसके तहत किसान 10 दिनों तक गांव बंद रखेंगे और गांव से दूध, फल सब्जी जैसी कई जरूरी चीजें सप्लाय नहीं करेंगे। इस आंदोलन की अगुवाई राष्ट्रीय किसान महासंघ कर रहा है जिसके तहत देश के 110 किसान संगठन आते हैं।

इस आंदोलन के तहत 1 से 10 जून तक किसान मंडियों का बहिष्कार करेंगे और अपने उत्पाद अपनी कीमत पर अपने गांव में हाट लगाकर बेचेंगे।

राजस्थान में एक बार फिर कर्ज माफ़ी को लेकर सरकार और किसान आमने सामने हो गए हैं. किसान ऋण माफ़ी की सरकारी घोषणा से खुश नहीं हैं. वे कर्ज माफ़ी में सभी किसानों को शामिल करने की मांग कर रहे हैं.

देशभर और खासकर राजस्थान का किसान कर्ज के बोझ तले बुरी तरह दबा हुआ है। यहां किसानों का आत्महत्या का सिलसिला जारी है।

वही सरकार का कहना है कि उसने 8,000 करोड़ रूपये के ऋण माफ़ किये हैं.

—————————————————————————————————————————————–