एग्रीनेशन न्यूज़ नेटवर्क
बंगलुरु. 26 जून 2018
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने दस हजार करोड़ के कृषि कर्ज माफ करने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही कुमारस्वामी किसानों के हित में कार्य करने की बात लगातार कह रहे थे। मुख्यमंत्री बनते ही वो किसानों कि हित की बात कर रहे थे। वहीं इस विषय पर जानकारी देते हुए सीएम दफ्तर के एक अधिकारी ने बताया कि सहकारी बैंकों से जो ऋण किसानों को जारी किए गए थे, उन्हें माफ करने की योजना पर काम चल रहा है। सरकार के इस फैसले के बाद सरकारी खजाने पर दस हजार करोड़ का भार पड़ेगा।
वहीं मुख्यमंत्री ने सहकारी बैंकों के प्रतिनिधियों से बातचीत में कहा कि उन्हें इस बात की परवाह नहीं है कि सरकार कब तक चलेगी, लेकिन जब तक वह इस कुर्सी पर हैं लोगों के हित के काम करने से उन्हें कोई नहीं रोक सकता। वहीं बजट पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि वो जुलाई में बजट को पेश करेंगे। और उसके बाद विकास कार्यों पर बहुत तेजी से कार्य किया जाएगा और इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा किसानों के लिए उनकी सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।
————————————————————————————————————————————