अच्छी बारिश से धान की बुवाई बढ़ी

किसानों के लिए कृषिकुंभ बड़ा मौका
August 29, 2018
18 घातक कीटनाशक दवाओं पर सरकार ने लगाया प्रतिबंध
August 30, 2018
Show all

अच्छी बारिश से धान की बुवाई बढ़ी

एग्रिनेशन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली. 28 अगस्त 2018

देश में पिछले हफ्ते औसत से ज्यादा बारिश होने से इस सीजन की प्रमुख फसल धान और दूसरी फसलों की बुवाई में तेजी आई है. धान की रोपाई अब तक करीब 356 लाख हेक्टेयर से कुछ कम है. जो पिछली बार के धान के रकबा 359.52 लाख हेक्टेयर था.

कृषि सहकारिता और किसान कल्याण मंत्रालय के मुताबिक 2018-19 के खरीफ सीजन की बुवाई के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, देशभर में खरीफ फसलों का रकबा 995.62 लाख हेक्टेयर है, जो पिछले साल की अवधि के रकबा 1008.57 लाख हेक्टेयर से 1.28 फीसदी कम है।

खरीब फसलों के रकबे की ताजा स्थिति

– खरीफ सीजन की सभी दलहन फसलों का रकबा अब तक 130.83 लाख हेक्टेयर जो पिछले साल 133.87 लाख हेक्टेयर था यानी पिछले साल के मुकाबले अभी भी 2.27 फीसदी कम

– मोटे अनाज की बुवाई का रकबा 166.52 लाख हेक्टेयर जो पिछले साल के 174.34 लाख हेक्टेयर से 4.48 फीसदी कम

– तिलहनों का रकबा पिछले साल के मुकाबले 1.68 फीसदी बढ़कर 167 लाख हेक्टेयर

–  गन्ने का रकबा पिछले साल के 49.86 लाख हेक्टेयर से 1.48 फीसदी बढ़कर 50.60 लाख हेक्टेयर

–    जूट और मेस्ता का रकबा पिछले साल के मुकाबले 0.94 फीसदी घटकर 7 लाख हेक्टेयर

प्रमुख कपास उत्पादक राज्यों में कपास का कुल रकबा 116.85 लाख हेक्टेयर जो पिछले साल की के 119.67 लाख हेक्टेयर से 2.36फीसदी कम  है.

—————————————————————————————————————————————–