एग्रीनेशन न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ. 24 मई 2018
उत्तर प्रदेश में आधुनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार पूरे राज्य में करीब 800 फार्म मशीनरी बैंक स्थापित करने जा रही है। यह बैंक प्रदेश के लघु एवं सीमान्त किसानों को आसान किश्तों पर खेती में इस्तेमाल किए जाने वाले कृषि यंत्र या तो कम दर पर खरीदवाने में मदद करेगा या फिर न्यूनतम किराये पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराएगा।
इस्तेमाल के बाद किसान उस कृषि यंत्रों को वापस बैंक को सौंप देगा। बैंक की स्थापना का कार्य नेशनल मिशन ऑफ एग्रीकल्चर एण्ड एक्सटेंशन टेक्नॉलॉजी के सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन के तहत किया जाएगा। पंजाब-हरियाणा जैसे कई अग्रणी राज्यों में खेती में मशीनीकरण के अधिकाधिक प्रयोग की सफलता को देखते हुए यूपी में भी खेती-किसानी में ज्यादा से ज्यादा मशीनों के प्रयोग पर ध्यान केन्द्रित किया जा रहा है। चूंकि प्रदेश में छोटे व मझोले कृषकों की संख्या 75 फीसदी से अधिक है और उनके वश की बात नहीं है कृषि यंत्र खरीद पाना लिहाजा सरकार ने किसानों को किराये पर कृषि यंत्र देने का फैसला किया। पिछले दो सालों में प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में 292 फार्म मशीनरी खोले जा चुके है। बेहतर परिणामों को देखते हुए सरकार ने इस साल 785 फार्म मशीनरी बैंक खोलने का निर्णय किया है।
—————————————————————————————————————————————–