6 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी सीएसआईआर नेट में शामिल हुए

मुंगेर जिला में 20 हेक्टेयर जमीन पर आम के पौधे लगाने का लक्ष्य
June 18, 2018
Special cell for turmeric farmers in Telangana
June 19, 2018
Show all

6 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी सीएसआईआर नेट में शामिल हुए

एग्रीनेशन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली. 18 जून 2018

वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद् (सीएसआईआर) की जेआरएफ/(नेट) परीक्षा बीएचयू के विभिन्न केंद्रों पर शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गई। पांच विषयों की परीक्षा में 8704 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें से 6573 परीक्षार्थी शामिल हुए।

परीक्षा समन्वयक प्रो.जीपी सिंह ने बताया है कि जीव विज्ञान में 72.53, भौतिक विज्ञान में 73.11, रसायन विज्ञान में 75.67, गणितीय विज्ञान में 72.6 तथा महासागर और ग्रह विज्ञान में 72.35 परीक्षार्थी उपस्थित थे। परीक्षा के लिए महिला महाविद्यालय, विधि संकाय, सांख्यिकी विभाग, भूगोल विभाग, कृषि संस्थान और विज्ञान संस्थान को केंद्र बनाया गया था।

वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद् (सीएसआईआर) से पांच सदस्यों की टीम भी विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण कर रही थी। परीक्षा पर नजर रखने के लिए विश्वविद्यालय की ओर से प्रो. उमेश सिंह, प्रो.केके सिंह, प्रो.संजय सिंह, प्रो. आरडी सिंह, प्रो. बीपी सिंह, प्रो.विनय पाण्डेय, डॉ. पीयूष राय आदि को भी विभिन्न केंद्रों पर निगरानी के लिए तैनात किया गया था। परीक्षा बनारस के अलावा देश के 27 अन्य शहरों में आयोजित थी।

—————————————————————————————————————————————————————-