एग्रिनेशन न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ. 28 अगस्त 2018
उत्तर प्रदेश सरकार कृषि कुंभ में किसानों को बागवानी, डेयरी, पोल्ट्री और फूड पैकेजिंग के बारे में ए टू जेड जानकारी देगी.
कृषि कुंभ 26 से 28 अक्टूबर के बीच लखनऊ में होगा. उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के मुताबिक कृषि कुंभ किसानों और खेती किसानी से जुड़ी जुड़ी कंपनियों के लिए पुल का काम करेगा. शाही का कहना है कि कृषि उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, क्योंकि राज्य में करीब 2.33 करोड़ परिवार खेती-बाड़ी में लगे हैं जिनमें से 92.5 फीसदी छोटे किसान हैं।
तीन दिनों के कृषि कुंभ में राज्य में कृषि से जुड़ी बुनियादी बातों के अलावा इसमें इस्तेमाल प्रौद्योगिकी, कृषि मशीनरी, बैंकिंग और वित्तीय जरूरतों के बारे में भी किसानों और इस सेक्टर में आने वाले नए कारोबारियों को जानकारी दी जाएगी. इस मेले का मकसद है कृषि उद्यमिता, कृषि स्टार्टअप एवं जैविक खेती को भी बढ़ावा देना.
कृषि मेले में हिस्सा लेने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की कृषि वेबसाइट में जाकर जानकारी ली जा सकती है. कृषि कुंभ में शिरकत लेने के लिए भी पूरी जानकारी यहां उपलब्ध है.
—————————————————————————————————————————————