एग्रिनेशन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली. 28 अगस्त 2018
देश में पिछले हफ्ते औसत से ज्यादा बारिश होने से इस सीजन की प्रमुख फसल धान और दूसरी फसलों की बुवाई में तेजी आई है. धान की रोपाई अब तक करीब 356 लाख हेक्टेयर से कुछ कम है. जो पिछली बार के धान के रकबा 359.52 लाख हेक्टेयर था.
कृषि सहकारिता और किसान कल्याण मंत्रालय के मुताबिक 2018-19 के खरीफ सीजन की बुवाई के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, देशभर में खरीफ फसलों का रकबा 995.62 लाख हेक्टेयर है, जो पिछले साल की अवधि के रकबा 1008.57 लाख हेक्टेयर से 1.28 फीसदी कम है।
खरीब फसलों के रकबे की ताजा स्थिति
– खरीफ सीजन की सभी दलहन फसलों का रकबा अब तक 130.83 लाख हेक्टेयर जो पिछले साल 133.87 लाख हेक्टेयर था यानी पिछले साल के मुकाबले अभी भी 2.27 फीसदी कम
– मोटे अनाज की बुवाई का रकबा 166.52 लाख हेक्टेयर जो पिछले साल के 174.34 लाख हेक्टेयर से 4.48 फीसदी कम
– तिलहनों का रकबा पिछले साल के मुकाबले 1.68 फीसदी बढ़कर 167 लाख हेक्टेयर
– गन्ने का रकबा पिछले साल के 49.86 लाख हेक्टेयर से 1.48 फीसदी बढ़कर 50.60 लाख हेक्टेयर
– जूट और मेस्ता का रकबा पिछले साल के मुकाबले 0.94 फीसदी घटकर 7 लाख हेक्टेयर
प्रमुख कपास उत्पादक राज्यों में कपास का कुल रकबा 116.85 लाख हेक्टेयर जो पिछले साल की के 119.67 लाख हेक्टेयर से 2.36फीसदी कम है.
—————————————————————————————————————————————–