कृषि क्षेत्र में डिजिटल प्रौद्योगिकी के विस्तार के लिए सरकार देगी 2000 करोड़ रु

African Agri-tech Startups Register 110% Growth Since 2016
May 10, 2018
The dreadful state of cows in India
May 10, 2018
Show all

कृषि क्षेत्र में डिजिटल प्रौद्योगिकी के विस्तार के लिए सरकार देगी 2000 करोड़ रु

एग्रीनेशन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली. 10 मई 2018

नेशनल कोपरेटिव यूनियन आफ इंडिया (एनसीयूआई) द्वारा आयोजित एक समारोह में कृषि मंत्रालय में संयुक्त सचिव सहकारिता आशीष भूटानी ने कहा, सरकार पीएसीएस को कंप्यूटरीकरण करने के लिए 2,000 करोड़ रुपये प्रदान करेगी ताकि जमीनी स्तर पर काम करने वाली इस सहकारिता संस्था को डिजिटल प्रौद्योगिकी का लाभ प्राप्त हो सके।

उन्होंने कहा कि इस प्रौद्योगिकी के कारण पारदर्शिता सुनिश्चित होगी साथ ही इससे रोजगार सृजन भी होगा। इसलिए डिजिटल प्रौद्योगिकी को अपनाना ही एकमात्र रास्ता है जिसके जरिये सहकारी संस्थायें अपनी प्रासंगिकता को बनाये रख सकती हैं।

राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के महाप्रबंधक राजीव सिवच ने कहा कि पीएसीएस को एक व्यवसाय प्रारूप को विकसित करना चाहिये ताकि वे कई सेवाओं को प्रदान कर सकें। उन्होंने कहा कि सहकारी बैंकों के पास एटीएम भी होना चाहिये ताकि वे ग्राहकों को आकर्षित कर सकें। उन्हें यह सुनिश्चित करने के लिए भी समाधान तलाशना होगा कि रिण आवंटन में उनका हिस्सा अधिक हो।

————————————————————————————-